मरवाही, 8 अगस्त 2020
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी के बेटे अमित जोगी को हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति पर समूचा मरवाही क्षेत्र मंगलगीत गा रहा है। अमित जोगी अपने बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा है कि बेटे के रूप में ऐसा महसूस हो रहा है कि पिताजी वापस लौट आए हैं।
अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए मरवाही में आज उनकी एंबुलेंस और दो व्हीलचेयर नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की जनता को समर्पित की गई हैँ। इस एंबुलेंस में स्वर्गीय अजीत जोगी चला करते थे और व्हील चेयरों का इस्तेमाल किया करते थे। अब ये सभी चीजें आम जनता के काम आएंगी।
स्वर्गीय अजीत जोगी की एंबुलेंस और व्हील चेयर को जनता को समर्पित करने के अवसर पर डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि स्वर्गीय जोगी जी की एंबुलेंस और दोनों व्हील चेयर को प्रेम स्वरूप मरवाही की जनता को सौंपा गया है। इनके सुचारू संचालन, संधारण और रख-रखाव के लिए मरवाही में एक 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया गया है। जिसमें श्रीमती बून्द कुवंर मास्को, देवकी ओट्टी, पुश्पेष्वरी सिंह, भगवती र्पोते, पुष्पा टाडिया, राम शंकरराय, सुनील गुप्ता, प्रताप भानु, गणेश पाण्डेय, कैप्टन राम भजन, वीरेंद्र सिंह बघेल, विनय चौबे, गंगा केसरी, , अजुर्न सिंह, अर्जुन मार्को, दयाराम पाव को शामिल किया गया है।
अमित जोगी के जन्मदिन के दिन ही उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इससे पूरा जोगी परिवार बेहद खुश है। नन्हें जोगी के मरवाही पहुंचने पर ढोल-ताशे बजाकर और पुष्प वर्षा करके लोगों ने स्वागत किया है।