कोलकाता, 8 जून 2020

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक बंगाल फतह करने की तैयारी शुरु कर दी है। कोरोना संकट काल में पूरा देश बीमारी से लड़ रहा है लेकि भाजपा को अभी भी सिर्फ हर हाल में चुनाव जीतना ही दिखाई दे रहा है। बंगाल और बिहार ये दो ऐसे प्रदेश हैं, जहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए बीजेपी के दिग्गज सालों से ख्वाब देखते आ रहे हैं, भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि इस बार जब बिहार में बाढ़ के दौरान नीतीश सरकार की किरकिरी हुई थी उसके फौरन बाद आए कोरोना ने बिहार में नीतीश का बंटाधार कर दिया है। ऐसे ही पश्चिम बंगाल में सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों और ममता बनर्जी के पीएम मोदी से अहम के टकराव की लड़ाई आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत अवश्य दिलाएगी।

पश्चिम बंगाल फतह करने की तैयारी कर रही भाजपा के चुनाव जीतने का रोडमैप गृहमंत्री अमित शाह ने तैयार किया है। 9 जून को अमित शाह कोलकाता में एक वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। इस वर्चुअल रैली के जरिये अमित शाह ने ममता बनर्जी के 9 साल के कार्यकाल की 9 खामियों को गिनाने का ऐलान किया है। इसके लिए बीजेपी ने नाइन प्वॉइंट ऐजेंडा तैयार किया है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार को घेरने के साथ ही अमित शाह का मुख्य फोकस नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों पर रहेगा। बीजेपी के उपाध्यक्ष ने बताया कि ‘88,000 बूथ में से हम कम से कम 65,000 बूथों को इसकी लाइव स्ट्रीमिंग से जोड़ने में सक्षम रहेंगे। हर बूथ में कम से कम 10 लोग एक फोन के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं और हम इसी की उम्मीद में है।’

जहां इंटरनेट नहीं वहां ऑडियो सुनेंगे लोग

अमित शाह ने कहा कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं को हमारे ऑनलाइन कनेक्ट के जरिए परिवारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य के कई इलाकों में अभी भी जीरो या बहुत ही खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इन इलाकों में हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग गृह मंत्री के संबोधन को ऑडियो के माध्यम से सुन सकें।’

बीजेपी ने शुरू किया वर्चुअल रैलियों का मेगा ड्राइव
बता दें कि कोरोना संकट के दौर में बीजेपी ने देश के कई हिस्स में वर्चुअल रैलियों का मेगा ड्राइव लॉन्च किया है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचेंगे और नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे जिसका पहला साल 30 मई को पूरा किया है। अमित शाह ने 1 मार्च को कोलकाता के शाहिद मिनार में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आखिरी रैली की थी।

अगले साल विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर

अमित शाह की अध्यक्षता में ही 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन किया था। 2014 में 2 सीटों से उसे पिछले चुनाव में 19 सीटें मिली थीं। अब पार्टी की नजर यहां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं।

बीजेपी का दावा- बिहार की रैली को 1 करोड़ लोगों ने देखा
इससे पहले बीजेपी ने बिहार में पहली वर्चुअल रैली का आयोजन किया था। 7 जून को शाम चार बजे पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने बीजेपी की इस डिजिटल रैली को संबोधित किया था। पार्टी का दावा है कि बिहार में अपनी तरह की पहली वर्चुअल रैली को देशभर में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
0Shares
loading...

You missed