रायपुर 15 अप्रैल 2021

राज्यपाल अनुसुईया उइके और  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में सर्वदलीय वर्चुअल बैठक जारी है। इसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके उपायों पर मंथन किया जा रहा है। 

सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही वर्चुअल बैठक में  मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सचिव  रेणु जी.पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग और जनसम्पर्क विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य  नीरज बंसोड़ उपस्थित हैं।

गौरतलब है कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के  2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। 1,038 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 हो गई है।

मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,73,123 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओऱ से गुरुवार को  जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जितने केस एक दिन में रिकॉर्ड हुए हैं वो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है.

इधर कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ देश भर में तीसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 हज़ार 250 लोग पोजेटिव मिले हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई हैं। छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। रेडक्रॉस समेत तमाम दवाई दुकानों पर जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। मेकाहारा अस्पताल की मॉर्चुरी में शव रखने की जगह नहीं बची है। श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए शवों की वेटिंग लगी है। ऐसे भयावह हालात में सरकार अब सर्वदलीय बैठक करके और समाज प्रमुखों से चर्चा करके आगे की रणनीति तय करना चाह रही है।

 

0Shares
loading...

You missed