राजनांदगाव: कार्यकर्ताओं ने पुरे प्रदेश भर में आज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आज दिन भर प्रदेश के सैकड़ो आगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में बच्चों के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की राशि में कटौती किये जाने के विरोध में लामबंद रहे।
इसी क्रम में राजनांदगाव जिले के भी सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी पांच सूत्रीय मागो को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के वक्त किये गए वादे को दोहराते रहे।
कार्यकर्ताओं की मांग है की 9 महीने पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा वादा किया गया था की सरकार बनने के बाद आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन अब 9 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस ओर काम करते नहीं दिख रही है। सत्ता पर आते ही कांग्रेस सरकार ने बजट मे पोषण आहार की राशि में कटौती करने का आरोप लगाया।
आई सी डी एस (एकीकृत बाल विकास योजना) को स्थायी करने तथा इसके लिए केन्द्रीय बजट के आबंटन मे वृद्धि करने, 45 वे श्रम सम्मेलन के फैसलो को लागू करने, सेविकाओ एंव सहायिकाओ को न्यूनतम वेतन एंव सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, आई सी डी एस (एकीकृत बाल विकास योजना) मे किसी भी रूप मे निजीकरण नही करने और काँपोरेट घराने और एन जी ओ(NGO) की घुसपैठ नही करने, आंगनबाडी को पालना घर में तबदील करने सहित पोषण आहार के लिए बजट आबंटन बढाया जाने जैसै अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आगंनबाडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रर्दशन किया। साथ ही सभी मांगो को जल्द पूरा करने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौपा। इसके साथ ही मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया है।