नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर को सकुशल उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि हांगकांग से दिल्ली आने वाली विमान से जब यात्री उतरने लगे थे तभी उसमें आग लग गई। घटना के संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान के ऑक्जेलियरी पावर यूनिट ने आग लग गई।
सुरक्षा प्रणाली के अनुसार ऑक्जिलियरी पावर यूनिट को स्वतः बंद कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है, लेकिन सभी यात्री और क्रू सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए नियामक प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें करीब ढाई सौ से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही एयर इंडिया की अन्य कई विमानों में भी गड़बड़ी सामने आई थी।