रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सलवाद के समूल को नाश का संकल्प को निरंतर सफलता मिल रही है। हमारी सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 से प्रभावित होकर आज दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष 26 हार्डकोर नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जाना स्वागतेय है। इस महत्वपूर्ण सफलता में नियद नेल्ला नार योजना एवं जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान का विशेष योगदान है। साय ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लाल आतंक प्रभावित गांवों के नक्सलमुक्त होने पर उस गांव को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

साय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री के संकल्पों के अनुरूप 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद के खात्मे की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित ही तय समय सीमा में यह लक्ष्य पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि हम निश्चित रूप से तय समयसीमा के भीतर इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह महज कोई अभियान नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की शांति, सुरक्षा और समृद्धि का मिशन है।

0Shares

By Editor

You missed