रायपुर, 9 जुलाई 2020
आसाराम, रामपाल, इच्छाधारी, राम-रहीम जैसे अय्याश और रंगीन मिजाज बाबाओं की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। नया रायपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमाद्रि बरुवा पर रेप का आरोप लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिमाद्रि बरुवा पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन में काम करने वाली एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत बुधार रात पीड़िता ने राखी थाने में की थी। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
राखी थाना पुलिस के मुताबिक लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन में काम कर रही एक महिला ने फाउंडेशन के चैयरमैन हिमाद्रि बरुवा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वो पिछले 8 महीने से अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म कर रहा था. बीती रात हिमाद्रि बरुवा के खिलाफ महिला राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.