नई दिल्ली, 28 सितंबर 2022

शराब नीति मामले में आरोपी विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र पर पर हमलावर हैं. केजरीवाल ने बीजेपी(BJP) सरकार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज किसी भी सरकार का सबसे पहला काम होना चाहिए कि वह आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलाए. लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. इनको 24 घंटे गंदी राजनीति करनी है. आजकल 24 घंटे इनका बस एक ही काम है. किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर दो, कुचल दो, केजरीवाल को खत्म कर दो.”

दिल्ली के CM ने आगे कहा, “हमारी पार्टी वालों ने पहले दिल्ली जीती, फिर पंजाब जीत लिया और अब गुजरात जीत जाएंगे, फिर पूरा देश जीत जाएंगे. कल विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है. विजय नायर आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता है. पार्टी का कम्युनिकेशन का काम देखता है. पंजाब में विजय नायर ने बहुत अच्छा काम किया था. पंजाब में हमारी सरकार बन गई. अब वह गुजरात का कम्युनिकेशन संभाल रहा था. गुजरात की सारी कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी बनाता था.”

केजरीवाल ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से विजय रोजाना पूछताछ के लिए बुला रहे थे. उससे जोर-जबर्दस्ती करके कहा जा रहा था कि मनीष सिसोदिया का नाम ले लो, वरना तुम को भी गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन उसने झूठ बोलने से मना कर दिया इसलिए उसको गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिसोदिया के यहां छापा मारा गया. बैंक लॉकर खंगाला गया. लेकिन कुछ नहीं मिला. विजय नायर के घर एक नहीं दो बार छापा मारा कुछ नहीं मिला.”

दिल्ली के सीएम ने कहा, “गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुजरात की सड़कों पर लोग इनको बहुत गाली दे रहे हैं. इसलिए ये AAP को कुचलना चाहते हैं. पहले सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया. फिर अमानतुल्लाह खान को फर्जी केस में गिरफ्तार किया और अब कल विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया और अब यह लोग अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील सभी कार्यकर्ता गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें. यह किसी पर भी झूठे केस लगाकर गिरफ्तार कर सकते हैं. खासतौर से गुजरात के कार्यकर्ता तैयार रहें.”

0Shares
loading...

You missed