छत्तीसगढ़ में मायावादियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हैं। दोनों घायल पुलिस अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुकमा जिले के कोंटा – एर्राबोरा मार्ग पर डोंडा के समीप की है।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल पहुंचे और कैंप कर रहे हैं। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सभी अधिकारी डोंडा के पास माओवादियों के द्वारा जलाए गए जेसीबी की घटना की जांच में घटनास्थल पर गए थे। इसी दौरान माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर दिया जिसमें ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए जबकि एसडीपीओ भानु प्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। बता दें कि माओवादियों ने सुकमा में एक ठेकेदार का जेसीबी मशीन आग के हवाले कर दिया था। इसी घटना की जांच के लिए एएसपी एसडीपीओ और टीआई के साथ गए थे लेकिन माओवादियों के द्वारा लगाए गए IED का शिकार हो गए।