जयपुर, 5 नवंबर 2023
भाजपा की पांचवी लिस्ट में 13 प्रत्याशी नए है जबकि 2 प्रत्याशी को बदला गया है। अटरू से सारिका सिंह और कोलायत से पूनम सिंह कंवर भाटी का नाम बदला है। बाडमेर,पचपेड़वा व बारी का टिकट बाकी है। भाजपा ने पहली सूची में 41, दूसरी में 83, तीसरी में 58 और चौथी में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। 6 नवम्बर को नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए भाजपा ने आज इस लिस्ट को जारी कर दी है।
हनुमानगढ़ – अमित चौधरी
कोलायत – अंशुमान सिंह भाटी
सरदारशहर – राजकुमार रिणवा
शाहपुरा – उपेन यादव
सिविल लाइंस जयपुर – गोपाल शर्मा
आदर्श नगर जयपुर – रवि नैय्यर
पिपल्दा टोंक – प्रेमचंद गोचर
कोटा उत्तर – प्रहलाद गुंजल
भरतपुर – विजय बंसल
किशनपोल – चंद्र मोहन बटवाड़ा
राजखेरा – श्रीमति नीरजा अशोक शर्मा
मसूदा – अभिषेक सिंह
शेरगढ़ – बाबू सिंह राठौड़
मावली – केजी पालीवाल बारां अटरू (SC) – राधे श्याम बैरवा
भरतपुर से निलंबित पूर्व विधायक विजय बंसल उर्फ बंडा को बनाया प्रत्याशी
भरतपुर में भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक विजय बंसल को प्रत्याशी बनाया गया है। विजय बंसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास बताए जाते हैं । 10 दिन पहले भी वसुंधरा राजे से विजय बंसल होटल में मिलने गए थे। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी टिकट के दावेदार थे। पर अब बागी होकर उनके सामने चुनाव लड़ेंगे।
राजस्थान चुनाव : 25 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर रिजल्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे। सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान बीजेपी की पांचवीं लिस्ट