रायपुर, 5 नवंबर 2023

कांग्रेस का घोषणा पत्र कुल जमा 4 पन्नों का है। जिसमें पूरा फोकस किसान, कर्जा, गांव, धान, बिजली, शिक्षा, सिलेंडर, गरीब आवास, तेदूपत्ता, भूमिहीन, लघु वनोपजों, स्वास्थ्य और जातिगत जनगणना पर फोकस किया गया है।

“भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार” टैगलाइन के साथ जारी किये गए घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि वादा है फिर निभाएंगे।
कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु यहां पढ़ें।
2018 में जिस तरह से सरकार बनने पर 18.5 लाख किसानों का 9,272 करोड़ का कर्जा माफ किया गया था, ठीक वैसे ही इस बार भी सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
पिछली बार धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा था, इस बार सरकार बनने पर धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। जबकि भाजपा अपने घोषणा पत्र में 3100 रुपये में धान खरीदने का वादा कर चुकी है।

2018 में कांग्रेस सरकार ने 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की थी, लेकिन इस बार सरकार बनने पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने की घोषणा की है। जबकि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने की घोषणा की है।
कांग्रेस ने सरकार बनने पर प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।
कांग्रेस ने अपने भरोसे के घोषणा पत्र में सभी सरकारी स्कूल और कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। इसमें उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा औऱ शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा का वादा किया गया है।
महतारी न्याय योजना के तहत गैस सिलेडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में की है।

तेंदूपत्ता का प्रति बोरा 6000 रुपये प्रति मानक बोरा देने की घोषणा और 4000 रुपये सालाना बोनस देने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है।
कांग्रेस ने सरकार बनने पर 17.5 लाख गरीब परिवारों को आवास देने की घोषणा की है।
राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आने वाले हितग्राहियों को पहले से मिल रही 7000 रुपये सालना प्रतिवर्ष की राशि को बढ़ाकर सालाना 10,000 रुपये किये जाने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
लघु वनोपजों पर एमएसपी पर 10 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त देने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब परिवारों को 10 लाख रुपये तकी की स्वास्थ्य सहायता दिये जाना का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है।
सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
छत्तीसगढ़ के निवासिंयों के सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज कराने की घोषणा कांग्रे्स ने की है
Assembly Election 2023 : 56 पन्नों में भाजपा ने गिनाईं छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी।
किसान ही नहीं स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ करने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
तिवरा की खरीदी समर्थन मूल्य पर किये जाने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
जातिगत जनगणना कराने औऱ जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक दिलाकर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
परिवहन कारोबार से जुड़े वाहन मालिकों का कर और कर्जा माफ करने की घोषणा कांग्रेस ने की है।
युवाओं को उद्योग व्यवसाय स्थापित करने के लिए कर्ज में 50 फीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा की है।
700 नए रीपा का निर्माण किये जाने की घोषणा
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सरकार की ओर से किे जाने का वादा कांग्रेस ने किया है।
कुल मिलाकर 4 पन्नों में जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में कुल 20 वादे किये गए हैं। इनमें से कुछ वादे ऐसे हैं जो सीधे-सीधे भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को चुनौती देते नजर आ रहे हैँ। जिनमें धान की खरीदी 3200 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जाना शामिल है।
लेकिन कांग्रेस के इस बार के घोषणा पत्र में शराबबंदी का जिक्र कतई नहीं हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हैरानी जताई जा रही है।
