अजमेर
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरूवार 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे अजमेर पहुंचें। देवनानी नया बाजार चौपड़ पर प्रातः 10 बजे महावीर जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत किया एवं शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने प्रातः 11 बजे जेएलएन चिकित्सालय में सिंधी युवा संगठन द्वारा सिंधी भाषा दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिए। इसके पश्चात वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
देवनानी शुक्रवार 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे वार्ड नम्बर एक स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर सी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य एवं हरिभाऊ उपाध्याय विस्तार में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य तथा वन उद्यान से दाहरसेन स्मारक होते हुए पुष्कर रोड़ तक नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयन्ती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे राजस्थान पत्रिका कार्यालय से आनासागर झील तक तथा गुलमोहर कॉलोनी से आनासागर पम्प स्टेशन एवं मांगीलाल साहू कुआं तक नाले के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
देवनानी शनिवार 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काजीपुरा में तीन कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। प्रातः 10.30 बजे वरूण सागर रोड़ एम.एस. रावत कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। दोपहर 12 बजे आनासागर पुलिस चौकी के पास हनुमान जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे वार्ड 64 पुलिस लाईन स्थित अटल उद्यान से अजमेर हॉस्पीटल तक नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
देवनानी रविवार 13 अप्रैल को प्रातः 9 बजे संत शिरोमणि कंवरराम साहब की 140वीं जयन्ती के अवसर पर संत कंवरराम कॉलोनी द्वार स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 10 बजे वार्ड 67 सावित्री कॉलेज से विजय लक्ष्मी पार्क तक नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11.30 बजे वे मकराना के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से दोपहर 2 बजे जयपुर जाने का कार्यक्रम है।