नई दिल्ली, 19 मार्च 2022

हाल ही में  संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में जीत दर्ज करके भाजपा के नेता गदगद जरूर हो रहे हैं। लेकिन आज आई इस खबर ने पूरी केन्द्र सरकार की नींद उड़ा दी है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

खाली हो रहा है देश का खजाना

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.6 अरब डॉलर गिरकर 622.3 अरब डॉलर पर आ गया है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 11 मार्च को देश का साप्ताहिक विदेशी मुद्रा भंडार 9.6 अरब डॉलर गिरकर 622.3 अरब डॉलर रह गया है. दो वर्षों में यह सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट रही है.

दो साल में सबसे बड़ी गिरावट

20 मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 11.9 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी. यानी दो साल में ये गिरावट सबसे बड़ी गिरावट रही है. इससे पहले चार मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया था. बता दें कि बीते साल सितंबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. आरबीआई ने बताया कि यह गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के घटने की वजह से आई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.

ओल्ड पेंशन स्कीम बाजी मार चुकी कांग्रेस को पटखनी देने के लिए मोदी सरकार NPS में करने जा रही है ये बड़ा बदलाव।

स्वर्ण भंडार में फिर बढ़ोतरी

आरबीआई की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, क्रिटिकल हफ्ते में देश के स्वर्ण भंडार में 1.522 अरब डॉलर बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब यह बढ़कर 43.842 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, इसी हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.928 अरब डॉलर रह गया है. आरबीआई की इस रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ में रखा देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर घटकर 5.146 अरब डॉलर रह गया है. वर्तमान में भंडार अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 642 अरब डॉली से लगभग 20 अरब डॉलर कम है.

0Shares
loading...

You missed