रायपुर, 3 जनवरी 2022

देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और छत्तीसगढ़़ में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने आम जन से मार्मिक अपील की है। रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने एक वीडियो जारी करके आम लोगों से अपील की है कि वो कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं। कोरोना महामारी को तीसरी लहर में बदलने से रोकने के लिए मास्क अपनाएं, और अपनों को भी पहनाएं।

विधायक विकास उपाध्याय की अपील का वीडियो

 

जब-जब कोरोना कोविड-19 की लहर आई है। मैं उसके पहले आप सभी को अगाह कर सचेत करते रहा हूँ। कुछ मा33ह शांति के बाद अब इसके तीसरे लहर की आहट इस बात से हो गया है कि रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

मेरा आप सभी से अपील है कि कोरोना के इस तीसरे लहर से लड़ने आप सभी सावधानी बरतें। मास्क व सामाजिक दूरी बनाए रखने एक बार फिर से हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है।इसके अलावे और भी सावधानियां हैं,जिसे मैंने विशेषज्ञों की सलाह पर तैयार किया है और एक बुकलेट के रूप में इसका विमोचन कर आप लोगों के बीच विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रहा हूँ। कृपया इस बुकलेट में लिखित सावधानियों को एक बार ध्यान से पढ़ कर अपने घरों में और परिवार के बीच जरूर अपनाएं।

“कोरोना से बचाव सावधानी ही एक मात्र उपाय है”

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपके सुरक्षा व बचाव में हर पल साथ है।इससे घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें।

0Shares