रायपुर, 8 मार्च 2021

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीती रात अंबिकापुर प्रवास से लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंहदेव ने बताया कि वे अभी ठीक हैं। हल्की सर्दी और खांसी के लक्षण हैं। हाल ही में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से उन्होंने आग्रह किया है कि किसी भी तरह के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर वे तुरंत जांच कराएं।

टीएस सिंहदेव इससे पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वैक्सीन आने के बाद  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवशील्ड को लगवाने से इंकार कर दिया था। टीएस सिंहदेव ने कहा था कि मैं को-वैक्सीन की रिपोर्ट का इंतजार करूंगा, मैं को-वैक्सीन के तीसरे चरण की रिपोर्ट के बाद पहली वैक्सीन लगवाऊंगा।’

उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के लिए देश में बने ‘कोवैक्सीन’ टीके का परिणाम जब तक पूरी तरह से नहीं आ जाता, तब तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सिंहदेव ने कहा था कि कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, पहले और दूसरे चरण के परीक्षण से यह अनुमान लगाया गया है कि यह सुरक्षित है।

बता दें भारत की कोरोना वैक्सीहन को लेकर दुनियाभर के देशों ने दिलचस्पीन दिखाई है। कई देशों को भारत ने कोरोना वैक्सी्न मुहैया भी कराई है। लेकिन देश के कुछ राज्यों  की सरकार कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर अब भी सवाल उठा रहे हैं।

0Shares
loading...

You missed