नई दिल्ली, 02 मई 2021

कोरोना महामारी (Coronavirus) के समय बाहर निकलना सही नहीं होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको बैंक का बहुत ही जरूरी काम है, तो बैंक जाने से पहले एक बार इस महीने बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) जानकारी जरूर ले लें. मई महीने (May 2021) की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हुई है।  छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) देखकर आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं।

मई में ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई त्यौहार हैं, इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2021 के लिए बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट: rbi.org.in पर अपलोड की हुई है. उस लिस्ट के अनुसार, मई 2021 के महीने में बारह छुट्टियां हैं, जिसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं.

1 मई: महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस (मजदूर दिवस) इस दिन कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. जैसे कि कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, हैदराबाद, गुवाहटी, इंफाल, बेंगलुरु और बेलापुर.

2 मई: रविवार (हर जगह)

7 मई: जुमत-उल-विदा (जम्मू, श्रीनगर)

8 मई: दूसरा शनिवार (हर जगह)

9 मई: रविवार (हर जगह)

13 मई: रमजान ईद (ईद-उल-फितर). इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

14 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती / रमजान ईद (ईद-उल-फितर) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया. इस दिन बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

16 मई: रविवार (हर जगह)

22 मई: चौथा शनिवार (हर जगह)

23 मई: रविवार (हर जगह)

26 मई: बुद्ध पूर्णिमा. इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

30 मई: रविवार (हर जगह).

हालांकि, इन दिनों भले ही बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन मोड का उपयोग करके लेनदेन पूरा कर सकते हैं. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेगी.

0Shares
loading...

You missed