रायपुर: राजधानी रायपुर से बस्तर जाने के लिए एक मात्र पहुंच मार्ग नेशनल हाइवे 30 को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर बस्तर से कांग्रेस के सांसद दीपक बैज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे।
बस्तर सांसद दीपक बैज से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की तकरीबन 12 बजे के करीब वो केंद्रीय मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 20 मिनिट तक चली मुलाकात के दौरान बस्तर से जुड़े कई मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री खुद ही चर्चा करते रहे। चर्चा के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री को बताया की राजधानी रायपुर से बस्तर जाने के लिए एक मात्र नेशनल हाइवे 30 के आलावा दूसरा कोई और विकल्प नहीं है। रायपुर से धमतरी तक लगभग 85 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो चूका है। ऐसे में बची हुई 215 किलोमीटर की सड़क बनाने की स्वीकृति दें।
बस्तर सांसद ने बताया की केंद्रीय मंत्री से बातचीत के दौरान उनके द्वारा ये भी बताया गया की रायपुर से बस्तर पहुंचने के लिए लगभग 300 किलोमीटर का सफर बस या फिर खुद के वाहन से ही जाना पड़ता है। 300 किलोमीटर के सफर में समय भी लगभग 6 घंण्टे से ज्यादा लगता है। ऐसे में इतनी दूर तक सड़क वन वे होने और जल्दी पहुंचने की होड़ में दुर्घटनाये भी बहुत ज्यादा होती हैं। रायपुर से बस्तर तक फोरलेन सड़क बन जाने से जनता को आने-जाने में ज्यादा सहूलियत भी होगी और समय बचने के साथ-साथ दुर्घटनाये भी नहीं बराबर होंगीं।
जिस पर केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ बैठकर उक्त मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान बस्तर सांसद के साथ प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदु और शहर जिला सचिव राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।