मुंबई 4 मार्च 2022

बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सुनील अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल ने पदभार संभाल लिया है. ऐसा पहली बार है, जब एलआईसी ने किसी बाहरी व्यक्ति की सीएफओ नियुक्त किया है.

अग्रवाल 12 साल से अधिक समय तक रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सीएफओ थे. वह पांच साल तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस से भी जुड़े रहें.

इससे पहले एलआईसी की कार्यकारी निदेशक शुभांगी संजय सोमन सीएफओ का कार्यभार संभाल रही थीं

विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पेश किया अपना आखिरी बजट, शिक्षा पर सबसे ज्यादा किया फोकस।

 

अग्रवाल की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या 63 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, जो भी पहले पूरा हो जाए, तब तक के लिए की गई है.

गौरतलब है कि एलआईसी मार्च में ही सार्वजनिक होने की तैयारी कर रही थी. हालांकि, रूस-यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न प्रचलित भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच मेगा आईपीओ को टाला भी जा सकता है.

0Shares
loading...

You missed