मंत्री शिव डहरिया के बयान को बेटियों का बताया अपमान

मुंगेली।भाजयुमो मुंगेली जिला के द्वारा छग के अम्बिकापुर जिले के वाड्रफनगर में हुए नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप व बलरामपुर में कॉलेज पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण, गैंगरेप व हत्या के खिलाफ राज्य की काँग्रेस सरकार का पुतला रखकर मुंगेली के पड़ाव चौक में उग्र प्रदर्शन किया । पुतला दहन से पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राज्य शासन व मंत्री शिव डहरिया शर्म करो के नारे लगा रहे थे। साथ ही छग में बढ़ती इन घटनाओं पर राज्य के मंत्री शिव डहरिया के बयान की भी घोर निंदा की है।इस बीच भाजयुमो कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई।

छग में भी बेटियों की सुरक्षा व सम्मान एक महत्वपूर्ण व संवेदनशील विषय बन गया है। विगत दिनों छग में हुए इन घटनाओं पर सरकार का पक्ष रखते हुए शिव डहरिया ने विवादित बयान देते हुए छग की घटना को छोटी व उत्तरप्रदेश की घटना को बड़ी घटना कहकर आग में घी डालने का काम किया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने अपराध का गढ़ बना दिया है , यहाँ बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर राज्य सरकार लापरवाह है। इनके मंत्री छत्तीसगढ़ में हुई घटना को छोटी घटना व उत्तरप्रदेश की घटना को बड़ी कह रहै है जो कि उनके मानसिक दिवालियापन का उदाहरण है। बेटी आखिर बेटी है वो चाहे छग की बेटी हो या कही और कि। राज्य में ऐसे मानसिक बीमार व्यक्ति को मंत्री बने रहने का अधिकार नही है उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। राज्य में अराजकता व अंसतोष का वातावरण है। भाजपा युवा नेता अमितेश आर्य ने मंत्री के बर्खास्तगी के साथ ही ऐसे मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही करने व महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को गम्भीर व संवेदनशील होने की माँग की है। पुतला दहन के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी,समीर आहिरे,उमाकांत सिंह, रामशरण यादव,संदीप साहू,हरीश चंद्र यादव,पंकज सोनी,नितेश भारद्वाज,उमाशंकर बघेल,करन सिंह, अमर देवांगन,अंकित दवे,अंकित परिहार,केशव गोयल, तरुण पाटले,प्रिंस देवांगन,इंद्रजीत कोशले, देवा ठाकुर, पुष्पराज सिंह,पिंकू तिवारी,सूरज ध्रुव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed