भिलाई, 4 अप्रैल 2021

भिलाई के कांग्रेस नेता और मेयर देवेन्द्र यादव का पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। देवेन्द्र यादव ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है। देवेन्द्र यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनका भाई, भाभी, पिता और खुद सभी कोरोना संक्रमित हो चुके हैँ।

देवेन्द्र यादव ने अपने ट्वीट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। देवेन्द्र यादव ने लिखा है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से लोगों की सेवा में उपस्थित होंगे।

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के परिवार को कुल 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में शनिवारको 5818 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।शनिवार को1172 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

 

0Shares