रायपुर, 25 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर बलराम भार्गव से दूरभाष पर चर्चा की है। भूपेश बघेल ने प्रो. बरलाम भार्गव से कोविड-19 के नियंत्रण हेतु प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रो. भार्गव से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अपनाए जा रहे उपायों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इलाज सुविधाओं में किए जा रहे विस्तार और कोविड-19 टेस्टिंग की संख्या मे बढ़ोत्तरी के संबंध में बताया।  उन्होंने संक्रमित मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के साथ ही आगे की कार्ययोजनाओं और उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा थेरेपी के संबंध में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और स्वास्थ्य सचिव  निहारिका बारिक सिंह से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थमा तो अलग-अलग जिलों में एक हफ्ते के लिए लगाये गये लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए लॉकडाउन समाप्त होने के आखिरी दिन तक की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाएगा और उसी के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया जाएगा।

 

0Shares
loading...

You missed