रायपुर, 24 अप्रैल 2021
बेकसूरों की जान ले रहे हैं नक्सली
विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में नक्सली लगातार बेक़सूरों की जान ले रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार केवल मुँहजुबानी जमाख़र्च करने में ही जुटी है। साय ने कहा कि हाल ही जवानों को मौत की नींद सुला देने वाले नक्सली अब भी निर्दोषों का खून बहा रहे और प्रदेश सरकार उनके ख़िलाफ़ ठोस योजना और नीति तक नहीं बना पा रही है।यह बेहद शर्मनाक स्थिति है।
एसआई की हत्या नक्सलियों की कायराना हरकत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा बीजापुर में डीआरजी के एसआई मुरली ताती की अपहरण के बाद की गई हत्या नक्सलियों की कायराना हरकत है। विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन को पटरी से उतारने की नक्सलियों की विफल साजिश पर प्रदेश सरकार खामोश है। साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बस्तर दौरे के बाद से नक्सली हड़बड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों को अपना अंत करीब दिखाई दे रहा है। इसलिये बौखलाहट में इस तरह का हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।
कांग्रेस सरकार की लुंजपुंज नीति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना बताती है कि प्रदेश सरकार नक्सलियों के मामले में कितनी लुंज-पुंज नीति पर काम करके छत्तीसगढ़ को नक्सलियों की शरणस्थली बनाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के रक्तपात की प्रदेश सरकार मुँहज़ुबानी निंदा चाहे जितनी कर ले, लेकिन प्रदेश सरकार को ‘अपनी मित्र सरकार’ बताते नक्सली बेख़ौफ़ आतंक फैलाकर अपने मक़सद को साध रहे हैं और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को ‘भटका हुआ क्रांतिकारी’ बताने और झारखंड में नक्सलियों से चुनाव में ‘सहयोग’ मांगने वाले कांग्रेस नेताओं का नक्सलियों के साथ दोस्ताना रिश्ता तो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा है।
साय ने कहा कि अपने ढाई साल के शासनकाल में कांग्रेस नक्सल मोर्चे पर लड़ाई कैसे लड़नी है ये तय नहीं कर पाई है। उल्टे जुमलेबाजी करके और केंद्र सरकार को चिठ्ठियाँ लिखकर मुख्यमंत्री अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं।