रायपुर, 12 जुलाई 2021

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्य्क्ष शालिनी राजपूत ने आज भूपेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शालिनी राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ दवा निगम सेनेटरी पैड की खरीदी में करोड़ों के वारे-न्यारे करके प्रदेश की महिलाओं के साथ अन्याय कर रहा है। वहीं इस मामले में भूपेश सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। 

शालिनी राजपूत ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के लिए की जा रही सेनेटरी पैड की ख़रीदी में प्रदेश के खजाने के 25 करोड़ रुपए की धांधली की जा रही है। शालिनी राजपूत ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की  डींगें हांकने वाली सरकार का शोर रोज सामने आ रहे घोटालों की गूंज में खो गया है।

राजपूत ने कहा कि  सीजीएमएससी की ओर से 38 करोड़ रुपए में से लगभग 20 करोड़ सेनेटरी पैड ख़रीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह मामला सामने आया है। निगम ये सेनेटरी पैड 1.85 रुपए प्रति नग की दर पर ख़रीद रहा है, जबकि प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र से पैड की बिक्री सिर्फ़ 1.00 रुपए में की जा रही है। यही सेनेटरी पैड प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र के लिए बीपीपीआई ने सिर्फ़ 70 पैसे प्रति नग की दर पर ख़रीदा है।

इस तरह प्रदेश सरकार को 20 करोड़ सेनेटरी पैड की ख़रीदी में 25 करोड़ रुपए से अधिक ख़र्च करना पड़ेगा। राजपूत ने कहा कि प्रदेश का दवा निगम करप्शन का बड़ा अड्डा बन गया है। इससे पहले कफ़्ड ट्यूब की ख़रीदी में भी बड़ा घोटाला सामने आया था, जिसमें प्रदेश सरकार को 20 गुना से ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ा था। तब इस मामले की शिकायत के बाद भी एमडी और सचिव ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और इसी के चलते निगम के ज़िम्मेदार लोग भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं।

 

0Shares
loading...

You missed