देवघर: बड़ी खबर झारखंड के देवघर से है जहां हर हर महादेव के जयकारा के बीच मातम का माहौल हो गया। घटना देवघर बासुकिनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के समीप की है जहां कांवड़ियों से भरी एक बस का ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक के भीषण टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से अधिक कांवड़िए जख्मी हो गए। सांसद निशिकांत दुबे ने भीषण हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन कांवड़िए घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट कर आनन फानन में कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस भीषण टक्कर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares