नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020

भारत निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 3 नवंबर को मरवाही समेत इन 56 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग होगी। 9 अक्टूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 17 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल किये जाएंगे। 19 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव की भी मतगणना होगी।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, नगालैंड, तेलंगाना की इन 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बता दें कि इसी दिन बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Election 2020) के नतीजे भी आएंगे.

उपचुनाव की 56 सीटों में से 28 सीटें मध्यप्रदेश की हैं। इनमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी अंबाह, मेहगांव, गोहद, भांडेर, मंधाता, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, आगर-मालवा, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर, जौरा, नेपानगर, मलहारा और  ब्यावरा शामिल हैं।

उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की 7 सीटें शामिल हैं। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें वेस्टर्न यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा), सेंट्रल यूपी की घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और ईस्ट यूपी की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव न कराने का फैसला किया. इसके अलावा बिहार की एक संसदीय सीट वाल्मीकिनगर और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी.

मरवाही विधानसभा सीट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के संस्थापक अजीत जोगी के निधन से खाली हुई है। मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। भूपेश बघेल ने मरवाही चुनाव को टारगेट 70 नाम दिया है। प्रदेश की 69 सीटों पर कांग्रेस का पहले से कब्जा है।

मरवाही सीट 25 सालों से जोगी खानदान की परंपरागत सीट रही है। अजीत जोगी के बाद उनके बेटे अमित जोगी ने पार्टी की कमान संभाली हुई है। अमित जोगी को सहानुभूति के दम पर मरवाही सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की जीत की आस बंधी हुई है। जब से अमित जोगी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तब से ही अमित जोगी बार-बार अपने पिता के बेटे के रूप में वापस लौट आने की बात कह रहे हैं। ऐसा करके वो मरवाही की जनता और अपने समर्थकों को पार्टी जोड़े रखने का प्रयास कर रहे हैँ।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के लिए मरवाही उपचुनाव जीतना पहली अग्निपरीक्षा जैसा है। विष्णुदेव साय ने हाल ही में अपनी टीम घोषित की है। टीम घोषित करने में उन्हें रायपुर से दिल्ली तक कई बार चक्कर लगाने पड़े हैं। माना जा रहा है कि  अगर मरवाही पर कब्जा जमाने में बीजेपी कामयाब हो गई तो आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।

मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में कुल 183868 मतदाता हैं, उनमें से 90323 पुरुष हैं, 93542 महिलाएं और अन्य हैं. निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता लिंग अनुपात 103.56 है.

 

 

 

0Shares
loading...

You missed