धमतरी: कलेक्टर रजत बंसल द्वारा कस्टम मिलिंग के तहत जिले के उसना राईस मिलर्स द्वारा धान उठाव की समीक्षा खाद्य विभाग के अधिकारीयो की बैठक में की गई। अपनी मिलिंग क्षमता के अनुरुप धान नहीं उठाने वाले राईस मिलो की जांच कारने निर्देशित किया गया। खाद्य अधिकारी संतोष दुबे के निर्देशन में सहायक खाद्य अधिकारी विश्वजीत ठाकुर, अरविंद दुबे, खाद्य निरीक्षक आशीष चन्द्राकर, निलेश चन्द्राकर द्वारा DMH AGROTECH उसना राईस मिल मगरलोड की आकस्मिक जांच की गईं। जांच में बिना मिल पंजीयन के राइस मिल संचालित पाये जाने पर मिल में उपलब्ध धान एवं चावल 5 हजार 2 सौ क्विंटल धान और 8 सौ 50 क्विंटल उसना चावल मिल के मालिक उर्मिला शर्मा एवं मिल के संचालक प्रकाश शर्मा से जप्त किया गया एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण निर्मित किया गया है l जप्त किए गए धान की कीमत लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए आंकी गयी है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed