नई दिल्ली, 27 जून 2023
देश में कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय सौदा करार दिया गया है. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी फाइनेंस सर्विस सेवा कंपनी बनेगी. विलय के बाद बनने वाली नई एंटिटी की संयुक्त रूप से संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी. इस सौदे के तहत HDFC के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.
loading...