राजनांदगांव: महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे जंगलो में नक्सली सप्ताह का आखिरी दिन मना रहे माओवादियों पर हमारे सुरक्षाबल आज बड़े तड़के कहर बन कर टूट पड़े। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच घंटो तक चली भुठ्भेड में 7 नक्सली मरे गए। जिसमे 5 महिला सहित 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इस दौरान मुठभेड़ में हमारा एक जवान भी घायल हो गया है।
पूरी प्लानिंग के साथ जवानों द्वारा किया गया हमला इतना जोरदार था की तकरीबन 50 से ज्यादा की संख्या में मौजूद नक्सलियों को कवर फायर का सहारा लेकर भागना पड़ा। इस दौरान मौके से 7 नक्सलियों के शव के साथ AK -47 सहित कई रायफल और ढेर सारा गोला बारूद भी बरामद किया है।
बतादें की जवानो को मुखबिरों से सुचना मिली थी की सीतागोटा के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सली कैंप लगाकर जमा हुए हैं। जिसमे गिरोह के कई बड़े कमांडर भी शामिल हुए हैं। जो की 15 अगस्त को बडी घटना को अंजाम देने की रणनिति बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल ,DRG एंव CAF की संयुक्त टीम बड़े तड़के ही जंगल के लिये रवाना हुई और लगभग 8 बजे के करीब सीतागोटा से लगभग 10 किलोमीटर अंदर जंगल में कैंप बनाकर बैठे नक्सलियों पर हमला बोल दिया। फोर्स के लगातार करवाई से सतर्क नक्सली जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसपर जवाबी फायरिंग करते हुए फोर्स ने लगभग दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। साथियों के मारे जाने और मुठभेड़ में अपने आप को कमज़ोर पाते देखकर नक्सली जंगल और पहाडियो का फायदा उठाकर वहा से भाग निकले।