पटना, 29 सितंबर 2020

बिहार विधानसभा चुनाव  के लिए राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) ने बड़ा फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी  इसबार ना तो महागठबंधन में रहेगी और ना ही एनडीए में शामिल होगी. राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी  के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  तीसरे मोर्चे में शामिल होने का फैसला कर चुके है, जिसका ऐलान आज 2 बजे होगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘आज दोपहर 2 बजे, होटल मौर्य पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया एवं रालोसपा के समर्पित साथियों सहित बिहारवासियों को संबोधित करूंगा.’ बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव  की तारीखों का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में होनेवाले चुनाव की वोटिंग 28 अक्टूबर से शुरू होगी. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

बिहार में तीसरे मोर्चे की अगुवाई करेंगे उपेंद्र कुशवाह

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने तय कर लिया है की वो ना महागठबंधन में रहेगें और ना ही एनडीए में शामिल होगें. उपेंद्र कुशवाहा मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन करेके तीसरा मोर्चा (बनाने वाले हैं.

बता दें कि पिछले दिनों खबरें थीं कि महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाह की सीटों को लेकर बात नहीं बनी है. कुशवाह ने महागठबंधन में 36 सीटों की डिमांड की थी लेकिन आरजेडी सिर्फ 12 देना चाहती थी. वहीं तेजस्वी के सीएम फेस पर भी उनको एतराज था. इसके बाद बीजेपी से उनकी बातचीत शुरू होने की खबरें थीं लेकिन अब जब उन्होंने अलग होकर तीसरे मोर्च में शामिल होने का मन बनाया है तो साफ है कि वहां भी उनकी बात नहीं बनी है.

0Shares