मुजफ्फरपुर, 5 नवंबर 2023
पलटूमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने इंडीया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक पलटूमार देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वहीं, दूसरा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार जी लालू जी और इंडी गठबंधन में फंस चुके हैं, बाहर तो निकलना चाहते हैं। लेकिन, निकल नहीं पा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर (बिहार) की जनसभा में उमड़ा यह जन सैलाब बिहार से जंगलराज को हटाने के लिए तैयार है। https://t.co/XbdJ6uCEob
— Amit Shah (@AmitShah) November 5, 2023
नीतीश बाबू शर्म करो, लालू के साथ गलबहियां कर रहे हो: अमित शाह
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश जी शर्म करो! जिस लालू की खिलाफत कर राजनीति की और जीत दर्ज की आज उसी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं। एक को प्रधानमंत्री तो दूसरे को मुख्यमंत्री बनना है। शाह ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश जी आगे आगे देखिए लालू जी आपके साथ क्या करते हैं। अब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
बिहार को नौ साल छह लाख करोड़ रुपये दिए
जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने बिहार को नौ साल में विकास के लिए छह लाख करोड़ रुपये दिए। बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है। वहीं, राज्य की सत्ता पर राज कर रही पार्टियां काम करने की जगह समाज को बांटने की राजनीति कर रही हैं।
Diwali Gift : महिला सैनिकों को मिला तोहफा, अधिकारियों की तरह मिलेगी मेटरनिटी लीव।
जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया
इस दौरान गृहमंत्री ने बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया गया था, जब इसका फैसला लिया गया उस दौरान बीजेपी बिहार सरकार का हिस्सा थी। लेकिन, जो सर्वे आया है उसमें यादवों और मुस्लिमों की संख्या बढ़ाकर पिछड़ा समाज की संख्या को कम दिखाकर उन्हें पीछे करने का काम किया गया है। बिहार का जातिगत सर्वे एक तरह से बिहार की जनता के साथ छलावा है। बिहार की सरकार लालू जी के दवाब में मुस्लिम तुष्टीकरण का कम कर रही है।
हमने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश के 60 करोड़ लोगों को आगे आने का रास्ता दिखाया है.। सवाल है कि क्या वे लोग मुख्यमंत्री का चेहरा का किसी अति पिछड़े को बनाएंगे। अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने मुजफ्फरपुर में 200 बेड का कैंसर अस्पताल बनवाया। वहीं हम लोगों ने यहां की प्रसिद्ध लीची को जीआई टैग दिलाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। मैं बिहार की जनता से भी इस बड़े आयोजन और देश भर के मंदिरों में होने वाली आरती में शामिल होने का निवेदन करता हूं। वहीं शाह ने बिहार के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामना दी।