कांकेर 

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांकेर जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस दोनों युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान कर मामले की जांच कर रही है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor

You missed