बिलासपुर, रेलवे ट्रैक के मरम्मतिकरण व आधुनिकीकरण की वजह से छत्तीसगढ़ से जाने वाली कई ट्रेनें या तो रद्द रहेगी या फिर उनका परिचालन बाधित होगी। उतर मध्य रेलवे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं इलाहाबाद एवं प्रयाग के मध्य दोहरीकरण का कार्य दिनांक 28 जुलाई से 7 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उतर मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त, 2019 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 31 जुलाई, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
वहीं उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 15 अगस्त से 25 अगस्त, 2019 तक उतर पश्चिम रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
रदद होने वाली गाडियां-
1. दिनांक 22 अगस्त, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
2. दिनांक 25 अगस्त, 2019 को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 अगस्त, 2019 (अगस्त माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियांः-
दिनांक 02, 16 एवं 23 अगस्त, 2019 ( प्रत्येक शुक्रवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 ईतवार-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी 02 घंटे.15 मिनट देरी रवाना होगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियांः-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।