बिलासपुर।शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल/स्कूटी चोरी के संबंध में पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जो लगातार संध्या पर ध्यान रख रही थी।

इसी तारतम्य में प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कॉलोनी लिंगियाडीह सरकण्डा के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि रोज की तरह रेल्वे इंस्टीट्यूट में व्यायाम करने आया था, इसी दौरान अपनी मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जिसका इंजन नम्बर इंस्टीट्यूट नार्थ रेल्वे के सामने खड़ी कर व्यायाम करने चला गया करीब एक घंटे बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल को अज्ञात चोरी कर ले गया है।

जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक हरे रंग का टीशर्ट पहना व मटमैला रंग का चड्डा पहना दददू साहू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घुम रहा है जो चोरी केी है सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी को तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो बुधवारी बाजार मुड़ भट्टी झोपड़पट्टी के समीप मिला।पूछताछ पर उसने चोरी गये उक्त मोटर सायकल के अलावा 1-2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल,एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया,इसके बाद आरोपी के निशानदेही पर एक होन्डा साईन लाल रंग,एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग,एक एक्टीवा सफेद रंग,एक हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग,एक एक्टीवा काला रंग,एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल,एक एक्टीवा काला कलर को अलग-अलग स्थानो से जप्त की गई है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed