बिलासपुर। महिला एल्डरमैन से भरे बाजार में मारपीट करने वाला के ठेका कर्मी पर एफआईआर दर्ज हो गयी। गृहमंत्री से शिकायत पर कुछ ही मिनटों में बड़ा एक्शन हुआ है। गृहमंत्री ने फोन पर निगम कमिश्नर को जहां आरोपी निगमकर्मी को तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया है, तो वहीं एसपी को फोन पर तत्काल इस मामले में एफआईआर के निर्देश दिये है।

मामला बिलासपुर के बृहस्पतिबाजार का है, जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एल्डरमैन अजरा खान निकली हुई थी, इसी दौरान जब वो बाजार में पहुंची तो सफाई काम में लगे निगमकर्मियों को निर्देश दिया कि बिना पानी डाले सफाई करने से लोगों को परेशानी हो रही है। धूल ना उड़े, इसलिए पहले पानी का छिड़काव करो, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। महिला एल्डरमैन की बातों को सुनकर ठेका कर्मी तैश में आ गया और अजरा खान से उलझ पड़ा। भरे बाजार में निगमकर्मी महिला एल्डरमैन से बदतमीजी करने लगा और हाथापाई पर उतारू हो गया। इस मामले में सफाई सुपरवाइजर बिक्की यादव और संदीप डहरिया के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है।

थोड़ी देर में मामला गृहमंत्री के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद तुरंत ही गृहमंत्री ने पहले तो दुर्व्यवहार करने वाले के ठेका कर्मी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया और फिर एसपी को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा।

0Shares
loading...

By Admin

You missed