वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे सभी वर्गों को बताने पहुंच रही भाजपा। सिंधी समाज ने सौंपा सांसद रूपकुमारी चौधरी को समर्थन पत्र। वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से देश में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की होगी बचत: रूप कुमारी चौधरी। शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत ने अपने संरक्षक स्व कन्हैयालाल छुगानी का जन्मदिन मानव सेवा के रूप में मनाया वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई गोष्ठी।
रायपुर
भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे बताने विभिन्न वर्गों के बीच जा रही है स्वर्गीय कन्हैयालाल छुगानी की जयंती पर इस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां समाज के प्रमुख जन ने वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति पर सांसद रूप कुमारी चौधरी को प्रदान किया।

इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से देश में संसाधनों की बचत होगी साथ ही समय की भी बचत होगा। इसके साथ ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में भी यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से देश में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में विकसित राष्ट्र की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की कल्पना को साकार रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार कार्य कर रहे हैं।

स्व कन्हैयालाल छुगानी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति प्रस्ताव, अभियान की प्रदेश प्रभारी महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी के समक्ष पारित किया गया, जिसकी लिखित प्रति समाज के अग्रणी वरिष्ठ समाजसेवी आसुदामल वाधवानी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता सतीश छूगानी, चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, कौंसिल अध्यक्ष ललित जयसिंह, पार्षद अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, समाज सेवी पवन प्रीतवानी द्वारा सांसद रूप कुमारी चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा व भाजपा रायपुर जिले के अध्यक्ष रमेश ठाकुर को सौंपी ।
कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश डॉ युधिष्ठिर लाल महाराज ,भाजपा प्रदेश के महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव, रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी, कैट के राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट अमर परवानी, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, सूर्यकांत राठौर, लोकेश कावड़िया, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अमरजीत छाबड़ा, कोरबा पार्षद नरेंद्र देवांगन, भाजपा जिले के मंत्री सोनू सलूजा, मंडल अध्यक्ष दलविंदर बेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, भाजपा जिले के उपाध्यक्ष अकबर अली व जिले के मंत्री हरीश ठाकुर, एस एस वालिया व सिंधी समाज से जुड़े दौलत परियानी, हरिश रोहड़ा, मनोहर छुगानी, शुभम टेकचंदानी, सोनू गोवानी, अमित बजाज, राजेश वासवानी, राजेश गुरनानी अशोक मालानी, परमानंद चिमनानी, नंदलाल सहिता, राजकुमार बजाज, भरत रामानी, प्रहलाद शादीजा, भजनलाल तलरेजा, दर्शन निहाल, कमल लहेजा, बलराम आहूजा, तनेश आहूजा, किशोर आहूजा, नाथू धनवानी, कैलाश खेमानी, जय नानवानी, विजय पंजवानी, देवराज गुरनानी अनिल कृष्णानी, राजू झमनानी, इंद्र डोडानी, नंदलाल मूलवानी, मुरली शादीजा , विजय शादीजा, दयाल शादिजा के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं में एक पहल और से राजेश वाधवानी एवं सहयोगी, कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट से गुरमुख आहूजा, रवि मोटवानी एवं सहयोगी, झूलेलाल नवयुवक संघ से महेश आहूजा, सुशील दरिरा, शंकी भटेजा एवं सहयोगी, सिटी ब्लड बैंक से डॉक्टर लांजेवर, डॉक्टर किरण मखीजा एवं सहयोगी, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल से धर्मेंद्र जैन एवं सहयोगी, साइ केयर हॉस्पिटल से डॉ सोनीका वाधवानी, डॉ गुलशन कटारिया, डॉ जय पटेल, डॉ घनश्याम गंगवानी, डॉ वी पी सिंह एवं सहयोगी, भारतीय सिंधु सभा से महिला प्रदेश सुषमा जेठानी, एवं सहयोगी, सिंधी साहिती बिरादरी मंडल से दिलीप इसरानी अजीत मोटवानी, सुनील अजवानी, शंकर दा, ऋतुराज पेशवानी, अनिल हिमानी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश छूगानी ने किया।