छत्तीसगढ़के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ रविवार को ही ट्रेन से पहुंच चुके हैं। इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री के साथ ही 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 भाजपा सांसद भी हिस्सा लेंगे जबकि समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे वहीं उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी लोगों को सरगुजियाई मिलेट् के साथ ही लाकड़ा की देशी चटनी परोसी जाएगी।

0Shares