दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर होली के दिन हुये भीषण सड़क हादसे में भिलाई की बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई थी। अब इस भयावह हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। कार पहले तो डिवाइडर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर हवा में पांच बार पलटी खाते हुये सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप के बोर्ड से जा टकराई। हादसे के बाद कार का गेट अचानक खुला और उसके अंदर से ऋचा कौशिक 15 फिट हवा में उछलकर सीधे पेट्रोल पंप के पार गिरी। जिससे ऋचा कौशिक (23) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ऋचा के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ऋचा को तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल मयंक यादव (क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा, कोहका निवासी), आयुष यादव (25, निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड) और हर्ष यादव (24, कोहका, भिलाई निवासी) का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों ने बताया की ऋचा को अपने दादा से काफी लगाव था। होली के दिन ऋचा उनसे मिलने हाउसिंग बोर्ड वाले घर गई और दादा के लिए अंगूर लेकर गई थी। इसके बाद दादा से कहा कि वो आधे घंटे में अपने दोस्तों के साथ वापस आती है। दादा ने मना भी किया कि होली के दिन बाहर नहीं जाए, लेकिन वो चली गई। वह अपने 3 दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा ढाबा खाना खाने के लिए गई थी। वहां उन्होंने शराब पार्टी की और वहां खाना खाया, फिर वहां से वापस भिलाई के लिए निकले थे। नागपुर से रायपुर जाने वाले हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई। जिससे यह हादसा हो गया।