रायपुर, 06 जनवरी 2022

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में लगी सेंध को लेकर देशभर में चल रही सियासी बहसबाजी के बीच पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान आया है। मोहन मरकाम ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को ड्रामा बताकर सत्य ही कहा है, इसमें रमन सिंह को बुरा लगा तो लगता रहे। अकेले मोदी ही ड्रामा नहीं करते भाजपा में ड्रामेबाज नेताओं की पूरी मंडली है। बीजेपी को अपना नाम बदलकर BDP यानि भारतीय ड्रामा पार्टी कर लेना चाहिए।

मोहन मरकाम ने कहा कि खुद रमन सिंह भी बहुत बड़े नाटककार हैं जो पंद्रह साल तक जनसेवा और विकास के नाम पर ड्रामेबाजी करके छत्तीसगढ़ को घपलों घोटालों और भ्रष्टाचार के जरिये लूटते रहे। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले रमन सिंह इतिहास याद कर लें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने देश के लिए कुर्बानी दी है। इंदिरा जी और राजीव जी ने देश के लिए अपना रक्त बहाया और प्राणों की आहुति दी। रमन सिंह के राज में जब झीरम घाटी के राजनीतिक षड्यंत्र में हमारे नेताओं की पूरी एक पीढ़ी शहीद हो गई तो यही रमन सिंह कह रहे थे कि चूक हो गई, यह ड्रामा नहीं तो क्या है?

क्या कांग्रेस की केंद्र सरकार ने उस समय रमन सिंह की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया था? अब मोदी की सुरक्षा में चूक बताकर जो ड्रामा किया जा रहा है, वह चुनाव के पहले पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का बहाना है।

0Shares
loading...

You missed