लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे जीशान हैदर को बीजेपी में शामिल होने के बदले अब भाजपा बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। एक जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक जीशान हैदर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गये थे अब इसके बदले यूपी बीजेपी उन्हें मंत्री पद देने की तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने यह तय कर लिया है कि यूपी में आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में जीशान को भी मंत्री पद मिलेगा।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट को रिझाने के लिए जीशान को प्रोजेक्ट करना चाह रही है। इतना ही नहीं भाजपा यह भी मौका तलाश रही है कि एक मुस्लिम चेहरा जो बेदाग हो और मीडिया में भी सरकार का पक्ष मजबूती से रख सके। अब बीजेपी की यह तलाश जीशान के रूप में खत्म हो गई है। फ़िलहाल जीशान किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं ऐसे में उन्हें पहले किसी आयोग की जिम्मेदारी दी जाएगी और फिर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पसमांदा समाज में अपना पैठ बनाने में जुटी हुई है। इसके लिए भाजपा ने दानिश को मंत्री तो बनाया लेकिन फिर भी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं मिला। अब एक बार फिर भाजपा जीशान को आगे कर शिया समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor