रायपुर
छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में पाचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं ऐसे में शिक्षकों को वर्तमान में परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षकों की उपस्थिति की अधिक आवश्यकता है। किसी प्रश्न के उत्तर लिखने और सूत्र ज्ञात करने में साथ ही कमजोर विद्यार्थियों की पहचान करके उनके लिए अलग से अतिरिक्त कक्षा लगाकर बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना होता है। मगर, यह काम अभी स्कूलों में नहीं हो रहा है। बच्चे अपने माता-पिता के भरोसे परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। राजिम कुंभ में टीचर्स की ड्यूटी लगने से बच्चों के साथ ही माता-पिता भी परेशान हैं कि वे बच्चों को बोर्ड की तैयारी कैसे कराएं। लेकिन राजिम कुंभ में को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 50 से अधिक शिक्षकों की स्टाल में ड्यूटी राजिम कुंभ मेले में लगा दी है। 25 से अधिक चपरासियों को भी शिक्षा विभाग के स्टाल में काम पर लगा दिया गया है।
दरअसल तीर्थ नगरी राजिम में 54 एकड़ में फैले कुंभ कल्प मेला की भव्यता और वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को लोग सराह रहे हैं। नए मेला मैदान में मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, फूड जोन, मीना बाजार, पंचकोशी धाम की झांकी सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। राजिम कुंभ कल्प में इस बार भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया मेला मैदान चुना गया, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या दूर हो गई। दर्शकों के लिए 5000 से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं, वहीं व्यापारियों को सस्ती दरों पर दुकानें आवंटित की गई हैं, जिससे छोटे व्यवसायियों में उत्साह है।