रायपुर,

बीते दो महीनों से 45 डिग्री तापमान में झुलस रहे छत्तीसगढ़ को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। गुरुवार दोपहर 3 बजे की स्थिति के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत कई शहरों के आसमान पर बादल छाने लगे हैं। रायपुर के आसमान पर छाये बादलों ने लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत दी है।

राजधानी का तापमान गिरकर 41 डिग्री सेल्शियस पर पहुंच गया है। जिससे लोगों ने चैन की सांस ली है। बादलों का घेरा आसमान में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक शाम 6 बजे के आस-पास रायपुर के आसमान में घने बादल छा जाएंगे और करीब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लेकिन इन हवा में गर्मी कम और नमी ज्यादा होगी। जिससे लोगों को ठंडक का अहसास होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन के भीतर रायपुर में बारिश होने के आसार हैं।

 

0Shares
loading...

You missed