नई दिल्ली, 23 अगस्त 2023
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है क्योंकि वे कभी भी लोगों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए ईमेल के माध्यम से अपनी पहचान या पते का प्रमाण भेजने का अनुरोध नहीं करते हैं. UIDAI ने लोगों को सलाह दी कि वे या तो अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें या अपने निकटतम आधार केंद्रों पर जाएं.
UIDAI ईमेल या वाॉट्सएप पर नहीं मांगता दस्तावेज
“यूआईडीएआई आपके आधार को अपडेट करने के लिए आपसे कभी भी ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (POI) या प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) दस्तावेज भेजने के लिए नहीं कहता है. आधार जारी करने वाली संस्था ने ट्वीट किया करके कहा कि “अपना आधार या तो myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं.
फ्री में कबतक कर सकते हैं आधार अपडेट
इस बीच, UIDAI ने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट की डेट को बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 तक कर दिया है. इससे पहले मुफ्त में आधार अपडेट करने की सेवा केवल 14 जून 2023 तक मौजूद थी. जो लोग अब भी आधार अपडेट नहीं कर पाए हैं वे बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन या फिर आधार केंद्रों पर जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं.
ऐसे करें आधार अपडेट
अपने आधार नंबर के जरिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
अड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें विकल्प का चनय करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP पर मिलेगा.
डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और आपकी मौजूदा डिटेल दिखाई देगी.
आधार होल्डर को डिटेल वेरिफाई करनी पड़ेगी.
यदि डिटेल सही है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
अगली स्क्रीन पर आपको ड्रॉपडाउन लिस्ट से आईडेंटिटी प्रूफ (POI) और अड्रेस प्रूफ ((POA) का सलेक्शन करें.
एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सब्मिट बटन चुनें.
अपने डॉक्युमेंट्स को अपडेट करने के लिए उसकी स्कैन कॉपी अपलोड कीजिए.
आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा.