रायपुर

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अछूत वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित वर्ग से आते हैं बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को अछूत बताकर देश भर के दलितों का अपमान किया है। बृजमोहन अग्रवाल को अपने इस नफरती बयान के लिए तत्काल माफी मांगना चाहिए। भारत के संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया है छुआछूत भेदभाव को खत्म किया है भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल इसीलिए भारत के संविधान को बदलकर दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगों के खिलाफ नफरत और घृणा फैलाना चाहते हैं। उन्हें मिले समानता के अधिकार को खत्म करना चाहते है। बृजमोहन अग्रवाल के बयान से छुआछूत और भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा। बृजमोहन का यह बयान सामाजिक न्याय से सामंतवादी भाजपाईयों को कितनी हिकारत है, उसका प्रमाण है प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एसटी एससी के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं लिंचिग हो रहा है, दलितों के घर को जलाया जा रहा है उन्हें मंदिरों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है दलित वर्ग घोड़े पर चढ़कर अपनी बारात नहीं निकल पा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में आदिवासी युवा के ऊपर भाजपा नेता पेशाब कर देते हैं मध्य प्रदेश में शिवरात्रि के दिन दलित परिवार को मंदिर में घुसने नहीं दिया जाता है राजस्थान में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाते हैं उसके पश्चात भाजपा नेता मंदिर को गंगाजल से धुलाई करते हैं महाराष्ट्र में दलितों को पानी भरने से रोका जाता है यह सब अत्याचार भाजपा शासित राज्यों में हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्या बृजमोहन अग्रवाल को जेपी नड्डा ने इसी प्रकार से नफरती बयान देने की प्रशिक्षण दिया है कि वह किसी को अछूत बोलेंगे ?भारत के संविधान का अपमान करेंगे कांग्रेस पार्टी मांग करती है की बृजमोहन अग्रवाल के इस निंदनीय बयान के लिए जेपी नड्डा माफी मांगे।

0Shares