रायपुर, 11 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ’मिनीमाता स्मृति दिवस’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में पूर्व सांसद मिनीमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया,कार्यक्रम स्थल पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष के. पी. खांडे, समिति की संरक्षक एवं राजश्री सदभावना समिति की अध्यक्ष, नगर निगम रायपुर के एमआईसी मेम्बर सुंदर जोगी, चेतन चंदेल सहित अन्य समाज जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में गुरु घासीदास साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से किया गया।

0Shares
loading...

You missed