रायपुर, 22 अगस्त 2023

राजधानी रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट से अपर्णा संचेती ने विधायक पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।  दावेदारी के अंतिम दिन मंगलवार को अपर्णा संचेती ने गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कमेटी भवन में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल को रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से विधायक पद की दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा।

विधायक पद की दावेदारी पेश करने के अवसर पर अपर्णा संचेती ने कहा कि राज्य बनने के बाद से रायपुर उत्तर सीट से कभी भी कोई महिला विधायक नहीं चुनी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को बराबर के मौके उपलब्ध करा रही है। समर्थकों और रायपुर उत्तर की जनता की मांग पर उन्होंने विधायक पद पर दावेदारी पेश की है।

उन्होंने कहा कि अभी उनकी ओर से सिर्फ दावेदारी पेश की गई है। पार्टी अगर उनको टिकट देती है तो वो  रायपुर उत्तर की जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरने की पूरी कोशिश करेंगी।

इस अवसर पर अपर्णा संचेती के साथ ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, एआईपीसी रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष मोहित सिंघानिया, मीडिया प्रभारी डॉ. माधो सिंह, प्रवाह नासरे, कारोबारी संजय संचेती, विक्की चांडक, सुषमा, पन्ना मेहता और अन्य कांग्रेस नेता व समर्थक मौजूद रहे।

 

 

 

0Shares