रायपुर

अरविंद केजरीवाल के घोटालों को उजागर करती कैग रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में हुई पेश, उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही सरकार पर डाका डाला 2 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व चोरी किया। नियमों की अनदेखी की।

कैग रिपोर्ट बता रही है कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को 70 प्रतिशत काम दे दिया गया। खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल ने ईमानदारी को बदनाम किया। भाजपा ने वादा किया था कैग रिपोर्ट दिल्ली विधासनभा में पेश करेंगे उसे पूरा कर दिया है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor