नई दिल्ली, 27 जून 2023

यूपीआई के जरिये किये जाने वाला भुगतान अब रोजमर्रा की बात हो गई है। लोगों को यूपीआई के जरिये पेमेंट करना काफी आसान भी लगता है। यही वजह है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केनरा बैंक ने रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट की सुविधा देना शुरु कर दिया है। रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई भुगतान की सुविधा प्रदान करने वाला केनरा बैंक देश का पहला पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है।

चुनावी सीजन में देश के 16 राज्यों ने केन्द्र से लिया 56,415 करोड़ रुपये का कर्ज, बिना ब्याज के 50 साल में चुकाना होगा।

कैसे कर सकते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल?

बैंक ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि इस सुविधा का इस्तेमाल केनरा बैंक के बैंकिंग सुपर ऐप ‘Canara ai1’ के जरिए किया जा सकेगा। बैंक ने कहा है कि ग्राहक Canara Bank RuPay Credit Cards को अपनी यूपीआई आई़डी से लिंक कर सकते हैं।

Himachal Rain Fury: 24 घंटे के बाद फिर खुला चंडीगढ़-मनाली हाईवे, अलर्ट अभी भी जारी; 9 लोगों की हो चुकी मौत

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को क्यों दे रहा है ये सुविधा?

दरअसल केनरा बैंक ने कहा है कि यूपीआई डिजिटल पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका है। यूपीआई की मदद से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है, ऐसे में ग्राहकों को पेमेंट में परेशानी भी नहीं आएगी।

UPI ID के साथ केनरा बैंक के RUPAY CREDIT CARD को कैसे करें लिंक?

कंपनी ने कहा है कि UPI ID के साथ केनरा बैंक के RuPay Credit Card को लिंक करने के लिए एक नया प्रॉसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई आईडी से बैंक अकाउंट लिंक करने के दौरान लिस्ट में कैनरा क्रेडिट कार्ड को देखा और सेलेक्ट किया जा सकेगा।

ऐसा करने के साथ ही बैंक के ग्राहक केनरा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मर्चेंट को पेमेंट करने में कर सकेंगे। हालांकि, यूपीआई पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ ट्रांस्जेक्शन लिमिट का भी ध्यान रखना जरूरी होगा।

0Shares
loading...

You missed