रायपुर। सोमवार की शाम जयस्तंभ चौक पर कारोबारी की हत्या मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दरअसल दोनों आरोपियों ने खुद थाने में सरेंडर किया है। वहीं अभी भी दो बदमाश फरार है। पुलिस ने आत्मसमर्पित दोनों आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपियों की भी खोजबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 20 साल के शफीक आली और 25 साल के मोहसीन अली ने थाने में सरेंडर किया है।अभी भी दो आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है मामला

सोमवार शाम को राजधानी रायपुर के व्यस्त इलाके जयस्तंभ चौक पर हुई चाकूबाजी में कारोबारी की मौत हो गई। घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कारोबारी ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

व्यापारी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था, इसी दौरान युवकों ने उसे ‘घूरकर क्यों देख रहा है’ कहते हुए कार से बाहर खींच लिया। व्यापारी को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यापारी का नाम इसरार अहमद है वह अपने साथियों के साथ खरीदारी करने रायपुर आया था।सोमवार देर शाम मालवीय रोड से खरीदारी करने के बाद जयराम कॉम्प्लेक्स जा रहा था। इस दौरान सिग्नल नहीं होने के कारण रवि भवन की ओर रुक गया. सड़क के दूसरी ओर चश्मे की दुकान पर 4 युवक खड़े थे।इसरार उन्हें देख रहा था। अचानक चारों युवक दौड़कर आए और इसरार को कार से बाहर निकाल लिया. इसके बाद घूरकर देखता है, कहते हुए विवाद करने लगे।एक युवक ने चाकू निकाला और पेट में दो बार हमला कर दिया। सीसीटीवी में आरोपी बांस टाल की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात थे।इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed