राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर हुई सुनवाई बलरामपुर जिले में महिला आयोग में प्रकरण हुआ शून्य। सभी 6 मामलों पर महिला आयोग ने की सुनवाई एफ आईआर एवं न्यायालय में चलने की वजह से सभी मामले किए गए नस्तीबद्ध।

बलरामपुर

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने  गुरुवार को सर्किट हाउस सभा कक्ष बलरामपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज प्रदेश स्तर पर 314 वीं व जिला स्तर पर 04 वीं सुनवाई हुई।

बलरामपुर जिले में आज कुल 6 मामलों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान महिला आयोग अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक के साथ एसडीएम आनंद नेताम, डीएसपी याकूब मेमन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बसंत मिंज उपस्थित रहे।सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में आवेदिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है जो पहले मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, जिनका प्रमोशन के संबंध में शिकायत किया गया था परंतु पूर्व में विभागीय जांच में यह साबित नहीं होने पर आवेदिका द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग और महिला आयोग में भी प्रकरण दर्ज कराया गया था। बाद में अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा भी प्रकरण को नष्तिबद्ध कर दिया गया आज सुनवाई के दौरान सभी पक्ष को सुना गया। आवेदिका से पूछने पर आगे वह क्या चाहती हैं उसने प्रकरण समाप्त करने की बात कही अतः आयोग ने प्रकरण समाप्त किया। 

इसी प्रकार 5 अन्य प्रकरण में से एक प्रकरण में उभय पक्ष का न्यायालय से तलाक हो जाने की वजह से आयोग ने प्रकरण समाप्त किया, दूसरे प्रकरण में न्यायालय में प्रकरण चलने के वजह से प्रकरण समाप्त किया गया, तीसरे और चौथे प्रकरण में फिर दर्ज हो जाने और न्यायालय में प्रकरण चालू होने की वजह से प्रकरण समाप्त किया गया एवं अंतिम छठवें प्रकरण में आवेदिका द्वारा सरगुजा जिला और बलरामपुर जिला दोनों जगह प्रकरण दर्ज कराया गया था, जिसमें से 14 मई 2025 को सुनवाई करते हुए प्रकरण नस्तिबद्ध किया गया था। इस वजह से बलरामपुर में भी पंजीकृत प्रकरण को भी नस्तीबद्ध किया गया।

0Shares