बिलासपुर: 6 माह पूर्व पेंड्रीडीह से तिफरा एनएच के सीसी रोड के भुगतान रोक कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता को आदेशित किया गया मगर कार्यपालन अभियंता ने अपने वरिष्ठ अधिकारी की ना सुनते हुए भुगतान भी किया साथ ही एक्सलेशन भी दिया गया।

संबंधित ठेकेदार से मिलीभगत कर समय पूर्व ही उनकी जमा राशि के भी रिलीज कर दिए जाने की जानकारी मिल रही है। जबकि ठेकेदार के 12 किलोमीटर के एनएच मार्ग के पूरे कार्य गुणवत्ताहीन किए गए काम के बाद से ही दरारे दिखने लगी।

बता दें उक्त एनएच में सीसी रोड निर्माण की अनुमानित लागत 79.76 करोड़ थी। बावजूद मुख्य अभियंता के निर्देशित करने के बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए भुगतान कर लंबी बंदरबाट की गई।

वर्तमान में इस सीसी रोड के काम की बदहाली ऐसी दिख रही है कि मोटरसाइकिल, पैदल यात्रियों का गुजरना मुश्किल है।हरसमय इस मार्ग में दुर्घटनाएं हो रही है।

आखिर ऐसे अधिकारियों के चलते गलत भुगतान करने के बावजूद अब गुणवत्ताविहीन सीसी रोड निर्माण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद कार्यपालन अभियंता ने अपनी हठधर्मिता से भुगतान किया है अब ऐसे में इस मार्ग की विभागीय जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिये।

0Shares
loading...

By Admin

You missed